logo

जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) द्वारा उत्तराखंड का लोकपर्व *हरेला* के उपलक्ष में, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत द

जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ (पंजी) द्वारा उत्तराखंड का लोकपर्व *हरेला* के उपलक्ष में, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत दिनाँक 16 जुलाई 2023 को बृक्षरोपण किया गया, पेड लगाना तथा पेड़ों को बचाना आज समय की जरूरत है न कि दिखावा।अगर आज हम सब महीने में कम से कम एक पौधा लगाएं तो ही हमारी संस्कृति तथा आने वाली पीढ़ियों को वातावरण के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है, पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, CO2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जितेंद्र देवलियाल , मेला प्रभारी पुष्कर मेहरा , संगठन प्रभारी प्रेम लाल खंडूरी ,संगठन सचिव जितेंद्र पाल, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा नयाल,प्रवक्ता दिनेश कापड़ी,मीडिया प्रभारी किशन बिष्ट,महिला संगठन प्रभारी गणेशी देवी, महिला संगठन सचिव कमला कापड़ी, गीता रावत, गीता सेमवाल,मुख्य सदस्य मदन रावत,दिगंबर रावत, राम दत्त भट्ट, जसवंत बिष्ट,सुरेन्द्र बिष्ट, दुर्गा चुफ़ाल, बाल सदस्य ईशान कापड़ी, बंश बिष्ट, आदि मौजूद रहें।

0
5857 views